scorecardresearch
 

राजीव, इंदिरा की शहादत से कांग्रेस ने नहीं लिया सबक: रविशंकर

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. इस मुद्दे पर हमारा स्टैंड साफ है.'

Advertisement
X
रविशंकर
रविशंकर

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है. इस मुद्दे पर हमारा स्टैंड साफ है.'

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आतंकवाद को लेकर राजनीति हो रही है, वोट बैंक के लिए इस तरह की राजनीति की जा रही है.' रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं के 'हिंदू आतंकवाद' के लेबल को सोनिया गांधी स्वीकार करेंगी.

कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए रविशंकार ने कहा, 'इंदिरा और राजीव गांधी की शहादत से कांग्रेस ने आज तक कोई सबक नहीं लिया है, इसलिए ही कांग्रेस का आतंकवाद पर ये नजरिया होता है.'

'2013 में राहुल ने उठाया था 'हिंदू आतंकवाद' का मुद्दा'
रविशंकर ने कहा, '2010 में राहुल गांधी ने अमेरिकी राजदूत से भारत को 'हिंदू आतंकवाद' से डर की बात कही थी. राहुल ने जब ये बात कही थी, तब शिंदे चुप क्यों रहे थे.'

Advertisement
Advertisement