scorecardresearch
 

ओबामा से मिले मनमोहन सिंह, PM बोले-आतंक का गढ़ है पाकिस्‍तान

पाकिस्तान के ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बने रहने की बात करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार को नवाज शरीफ के साथ उनकी मुलाकात को लेकर अपेक्षाओं को कम करना होगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति बराक ओबामा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति बराक ओबामा

Advertisement

पाकिस्तान के ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बने रहने की बात करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार को नवाज शरीफ के साथ उनकी मुलाकात को लेकर अपेक्षाओं को कम करना होगा.

राष्ट्रपति बराक ओबामा से बातचीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर अपेक्षाएं कम रखनी होंगी क्योंकि हमारे उपमहाद्वीप में वह अब भी सक्रिय है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हालांकि वह न्यूयॉर्क में शरीफ से मुलाकात को लेकर आशान्वित हैं लेकिन जम्मू के पास दोहरे आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के विरद्ध कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है और देश के अंदर मुलाकात को रद्द करने की मांग उठ रही है.

ओबामा के साथ बातचीत पर उन्होंने कहा, ‘हमने अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत क्षेत्र में हालात पर चर्चा की. मैंने राष्ट्रपति ओबामा को उन कठिनाइयों के बारे में बताया जिनका हम पाकिस्तान में अब भी आतंकवाद का केंद्र बना होने से सामना कर रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात के लिए आशान्वित हूं भले ही हमारे उपमहाद्वीप में आतंकवादी ताकतों के अब भी सक्रिय होने से अपेक्षाओं को थोड़ा कम करना होगा.’

Advertisement
Advertisement