scorecardresearch
 

आतंकियों के पास ज्ञान की नहीं है कमी, करना चाहिए योग: राजनाथ सिंह

21 जून को भारत समेत दुनिया भर में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'आतंकवादी ज्ञानी होते हैं और उन्हें अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करना चाहिए, योग ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करता है.'

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

21 जून को भारत समेत दुनिया भर में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'आतंकवादी ज्ञानी होते हैं और उन्हें अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करना चाहिए, योग ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करता है.'

Advertisement

राजनाथ ने सुझाव दिया कि आतंकियों को समाज में रचनात्मक कार्य की दिशा में अपने ज्ञान का इस्तेमाल करने के लिए योग करना चाहिए. राजनाथ ने योग के लाभ को साझा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम ये बातें कहीं.

'मानव व्यक्तित्व का होगा विकास'
राजनाथ सिंह ने कहा कि यह मानव व्यक्तित्व के समग्र और समन्वित विकास में मदद करेगा. उन्होंने कहा,' ज्ञान बहुत खतरनाक है. जो लोग आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त हैं, वे भी ज्ञानी हैं. उनके पास ज्ञान की कमी नहीं है. आतंकवाद में ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास भी ज्ञान है.'

समाज की मदद के लिए हो ज्ञान का इस्तेमाल: सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा, 'ज्ञान का इस्तेमाल इस तरह से किया जाना चाहिए कि यह समाज के लिए मददगार हो, ना कि विध्वंसकारी. योग उस ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करेगा. उन्होंने राजनीतिक दलों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विवाद पैदा नहीं करने की को भी कहा.

Advertisement

'योग जोड़ता है'
उन्होंने कहा, 'योग जोड़ता है, बांटता नहीं है. मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि क्यों लोग योग पर विवाद पैदा करना चाहते हैं. मैंने राजनीतिक पार्टियों से ऐसा नहीं करने को कहा है.' गृहमंत्री ने कहा कि योग लोगों को लोगों से, धर्म को धर्म से और संस्कृति को संस्कृति से जोड़ता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement