scorecardresearch
 

अनंतनाग मुठभेड़ पर विवाद, कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने अनंतनाग के डुरुशाहबाग में सेना के दल पर हमला किया. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने अनंतनाग के डुरुशाहबाग में सेना के दल पर हमला किया. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

आतंकियों ने गुरुवार शाम को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 19वें राष्ट्रीय राइफल्स के पेट्रोलिंग दस्ते पर गोलीबारी की. हालांकि, किसी सुरक्षाबल के घायल होने की खबर नहीं है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया.

मंगलवार को नगरोटा में हुआ था हमला
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों के निशाना बना रहे हैं. मंगलवार सुबह आतंकियों ने नगरोटा में सेना के 16वें कोर के मुख्यालय के पास आर्मी यूनिट पर हमला किया. इस हमले में दो अफसर और 5 जवान शहीद हो गए थे. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में 3 आतंकी भी मारे गए थे. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों की तलाश में विशेष अभियान शुरू किया है.

Advertisement

पाकिस्तान पर कड़ा रुख
नगरोटा हमले को लेकर गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि आतंकवाद को पाकिस्तान विदेश नीति के रूप में लगातार इस्तेमाल कर रहा है. भारत पाकिस्तान की शह पर चले रहे आतंक के खेल को चलने नहीं देगा और पूरी सख्ती से इसके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे.

कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की
अनंतनाग में हुए मुठभेड़ के मामले में कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की है. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी ए मीर ने कहा कि मारे गए सज्जाद अहमद मलिक कांग्रेस के पूर्व सरपंच रह चुके हैं और उनकी मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए. मीर ने आरोप लगाया कि सज्जाद अहमद मलिक को एक माह पूर्व पुलिस उठाकर ले गई थी और गुरुवार दोपहर में एक पुलिसवाला आंगो गांव में उतारकर गया और अब खबर आ रही है कि आर्मी के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. मीर ने इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की.

Advertisement
Advertisement