कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा थाने के बाहर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दो सिपाही घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शबीर अहमद समेत तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए.
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां थाना प्रभारी अहमद ने दम तोड़ दिया. अन्य दो घायल पुलिसकर्मियों के नाम कांस्टेबल मोहम्मद शफी और विशेष पुलिस अधिकारी फिरदौस अहमद हैं. किसी आतंकवादी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
खबर के मुताबिक सोमवार दोपहर को पुलिस के जवान जवान जीप में सवार हो रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमले के बाद भीड़ की आड़ में आतंकी भागने में कामयाब रहे.
अतिरिक्त सैन्य बल घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है. फरार आतंकियों की तलाश में पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है.