रावलपिंडी स्थित पाक सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले की खबर है. शनिवार दोपहर आतंकियों ने सेना मुख्यालय के अंदर घुसने की कोशिश की. प्रवेश द्वार के पास भारी गोलीबारी और ग्रेनेड फेंके गए.
मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, 2 गिरफ्तार
पाक सेना ने मुठभेड़ के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया और दो को गिरफ्तार कर लिया. पाक सेना के मुताबिक हालात अब काबू में हैं. खबरों के अनुसार शनिवार दोपहर सेना मुख्यालय के पास बनी चौकी पर सैनिकों ने एक कार को रोकने की कोशिश की. इस पर उसमें सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी.
घटनास्थल पर हुई भीषण मुठभेड़
टीवी चैनलों के अनुसार घटनास्थल पर भीषण मुठभेड़ हुई. पाक सेना मुख्यालय के बाहर जब यह मुठभेड़ चल रही थी, उस समय अंदर सेना के कई आला अधिकारी मौजूद थे. जिओ न्यूज चैनल के अनुसार बंदूकधारियों ने सेना मुख्यालय पर पांच ग्रेनेड फेंके. वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने एक टीवी चैनल को बताया कि कार में 5 या 6 लोग सवार थे. सैनिकों द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने पर उसने एक व्यक्ति को कार से नीचे गिरते देखा. गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया.
मुख्यालय के पास ट्रैफिक रोका गया
मुख्यालय के पास ट्रैफिक को रोक दिया गया. इलाके के ऊपर एक हेलीकॉप्टर मंडराता दिखाई दिया. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोलीबारी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ऑफिस के सामने हुई जो मुख्यालय क्षेत्र में स्थित है. आईएसपीआर के सभी कर्मियों से अंदर ही रहने को कहा गया.