जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार को सोपोर पुलिस थाने पर हमला किया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
उत्तरी कश्मीर के उप पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल कयूम मानहस ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जब गोलीबारी की तो उस समय हैड कांस्टेबल मोहम्मद युसूफ पुलिस थाने में प्रवेश कर रहा था.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी है. सोपोर, श्रीनगर से लगभग 55 किलोमीटर दूर है.