प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत पर फिर आतंकवादी हमले हो सकते हैं. सरहद पार आतंकवादी एक बार फ़िर देश को दहलाने की तैयारी में हैं. नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ख़ुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ये बातें कहीं.
किसी भी हिस्से में हो सकते हैं आतंकी हमले
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहुंच अब जम्मू-कश्मीर के दायरे तक सीमित नहीं है, बल्कि ये हमले देश के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं.
दोबारा हमले की योजना बना रहे हैं आतंकवादी संगठन
इस बात की पुख्ता जानकारी है कि पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन भारत में दोबारा हमले की योजना बना रहे हैं. आतंकवादियों के निशाने पर अब सिर्फ़ जम्मू-कश्मीर नहीं रह गया है बल्कि उनका नेटवर्क देश के हर हिस्से में फैल चुका है.
मिलकर काम करना होगा सभी राज्यों को
प्रधानमंत्री ने कहा कि 26/11 के मुंबई हमलों के बाद जिस तरह आतंकवादियों के नेटवर्क और उनके तैयारियों का ख़ुलासा हुआ है उससे निपटने के लिए सभी राज्यों को मिलकर काम करना होगा.