भारत पर एक बार फ़िर आतंकवादी हमले का ख़तरा मड़रा रहा है. भीड़ भरे बाज़ार, होटल, ट्रेन और ऐसी तमाम जगहें जहां बड़ी तादाद में लोग मौजूद होते हैं, आतंकवादियों के निशाने पर हैं. ये चेतावनी आई है अमेरिका से.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों को चेतावनी जारी की है और चौकन्ना रहने की सलाह दी है. इसमें कहा गया है कि अमेरीकी सरकार को लगातार सूचनाएं मिल रही हैं कि आतंकवादी संगठन भारत में हमले की तैयारी कर रहे हैं.
26/11 के बाद इस साल पुणे में धमाका करके आतंकवादियों ने अपनी ताक़त और इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं. इन हमलों से ये भी साफ़ हो गया है कि आतंकवादी ऐसी जगहों को ख़ास तौर पर निशाना बनाते हैं जहां अमेरिका और दूसरे पश्चिमी मुल्कों के नागरिकों की मौजूदगी होती है. इससे पहले अमेरिका ने 29 जनवरी को ऐसी ही चेतावनी जारी की थी.