scorecardresearch
 

ईद से पहले हमले की फिराक में आतंकी, दिल्ली समेत कई राज्यों में अलर्ट

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आतंकी इनपुट को वैरीफाई किया जा रहा है और सभी संबधित राज्य सरकारों की पुलिस से इन आतंकियों को पता लगाने को कहा गया है.

Advertisement
X
दिल्ली में 6-7 आतंकियों के घुसने की खबर
दिल्ली में 6-7 आतंकियों के घुसने की खबर

Advertisement

खुफिया एजेंसियों से मिली जानकरी के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाके में 6-7 आतंकियों के घुसने की खबर है. एजेंसियों के मुताबिक आतंकी ईद से पहले भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट को देखते हुए दिल्ली और एनसीआर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इन इलाकों में छिपे हो सकते हैं आतंकी
खुफिया सूत्रों की मानें तो आतंकी दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं. सीमा पार से पाकिस्तान के टेरर कैंपों में आतंकी देश में घुसपैठ की लगातार कोशिश में हैं. कुछ दिनों पहले कुछ महिला फिदाईन आतंकियों के देश में दाखिल होने की खबर एजेंसियों को मिली थी. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक लश्कर के आतंकी 26/11 की तर्ज पर दिल्ली और दूसरे बड़े शहरों में आतंकी हमले की कोशिश में लगे हुए हैं.

Advertisement

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में लगी पुलिस
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक आतंकी इनपुट को वैरीफाई किया जा रहा है और सभी संबधित राज्य सरकारों की पुलिस से इन आतंकियों को पता लगाने को कहा गया है. इसके साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसियों को ये कहा गया कि बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार होटल, मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थान, दूतावास, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, स्टेडियम और दूसरे टूरिस्ट जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाए.

Advertisement
Advertisement