scorecardresearch
 

कंधार कांड में शामिल आतंकवादी गिरफ्तार

वर्ष 1999 में हुए कंधार विमान अपहरण कांड में कथित तौर पर शामिल जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष आतंकवादी नन्नू मियां उर्फ बेलाल मंडोल को रविवार की सुबह में बांग्लादेश पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने की खबर मिली है. रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) की ओर से गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मुहम्मद के पांच आतंकवादियों में नन्नू मियां भी शामिल है.

Advertisement
X

वर्ष 1999 में हुए कंधार विमान अपहरण कांड में कथित तौर पर शामिल जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष आतंकवादी नन्नू मियां उर्फ बेलाल मंडोल को रविवार की सुबह में बांग्लादेश पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने की खबर मिली है. रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) की ओर से गिरफ्तार किए गए जैश-ए-मुहम्मद के पांच आतंकवादियों में नन्नू मियां भी शामिल है.

अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी पांच आतंकवादियों में नन्नू मियां के अलावा बांग्लादेश में संगठन का पाकिस्तान समन्वयक रिजवान अहमद भी शामिल है. माना जा रहा है कि भारत में जैश-ए-मुहम्मद के लिए लोगों की भर्ती किया करता था.

नई दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि कंधार विमान अपहरण कांड में बेलाल के शामिल होने के बाबत उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है. आरएबी के सहायक निदेशक मोहम्मद कमरुज्जमां ने बताया कि नन्नू सहित हिरासत में लिए गए जैश के पांच सदस्यों में से चार बांग्लादेशी नागरिक ही हैं.

रिजवान पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है. जैश-ए-मुहम्मद के इन सदस्यों की गिरफ्तारी को स्थानीय अधिकारी एक बड़ी कामयाबी करार दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement