उधमपुर में आतंकी हमले के बाद बुधवार को जिंदा पकड़े गए लश्कर के आतंकी नावेद के घर आजतक की टीम पहुंच गई है. नावेद का घर पाकिस्तान के फैसलाबाद में मोहम्मदाबाद में स्थित है. खुईवाला के रफीक कॉलोनी में गली नं.- 3 में नावेद का घर है. पड़ोसियों ने बताया कि यही नावेद का घर है. हालांकि, आजतक के रिपोर्टर को देखते ही अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया.
इससे पहले, उधमपुर हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी नावेद के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ. पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहने वाले आतंकी के पिता मोहम्मद याकूब ने स्वीकार किया है कि नावेद उसका बेटा है.
गुरुवार शाम को जहां पाकिस्तान सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आतंकी नावेद के पाकिस्तानी होने से इनकार किया था, वहीं एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, आतंकी के पिता ने खुद यह सच कबूला है. इसके साथ ही नावेद के पाकिस्तानी होने का संशय पूरी तरह खत्म हो गया है.
नावेद के पिता ने बातचीत के दौरान कहा था- 'मैं उसका अभागा पिता हूं. अब लश्कर और सेना दोनों से मुझे जान का खतरा है.' इस बातचीत के बाद से ही उसका फोन बंद है, लेकिन नावेद के पिता के इस बयान ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है.