scorecardresearch
 

जिंदा है आतंकी ओसामा बिन लादेन!

दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन क्या अब भी ज़िंदा है? यह सवाल अब भी अमेरिका उसे चिराग़ लेकर ढूंढ रहा है लेकिन फ़िलहाल उसकी परछाई तक नहीं मिली.

Advertisement
X

Advertisement

दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन क्या अब भी ज़िंदा है? यह सवाल अब भी अमेरिका उसे चिराग़ लेकर ढूंढ रहा है लेकिन फ़िलहाल उसकी परछाई तक नहीं मिली. अमेरिकी फौज के ख़ुफिया दस्तावेज़ लीक होने के बाद ख़ुलासा हुआ है कि लादेन, 4 साल पहले पाकिस्तान में था.

ओसामा बिन लादेन आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में छिड़ी जंग की सबसे बड़ी पहेली है, वो ज़िंदा है या मर गया यह अनबुझ पहेली. सवाल आसान लेकिन जवाब मुश्किल. अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की राय में 2003 के बाद लादेन के जिंदा होने के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. लेकिन अमेरिकी सेना के खुफिया दस्तावेज अलग कहानी कहते हैं.

2006 में ओसामा, आत्मघाती हमलावरों की भर्ती कर रहा था. यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है विकीलीक्स नाम की वेबसाइट के जरिए. लीक होने वाले अहम दस्तावेजों को दुनिया के सामने ला रही इस वेबसाइट ने अमेरिकी सेना के खुफिया दस्तावेजों का भी खुलासा किया है. जिसमें कहा गया है कि, ओसामा की पहेली अमेरिकी सेना को पाकिस्तान में अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन के होने के सुराग मिले थे.

Advertisement

इसी दस्तावेज में कहा गया है कि साल 2006 में क्वेटा में एक हाईलेवल मीटिंग हुई थी जिसमें ख़ुद ओसामा मौजूद था. इस बैठक में 6 आत्मघाती हमलावरों को उत्तरी अफगानिस्तान में तबाही मचाने के आदेश दिए गए थे. बैठक में खूंखार तालिबानी नेता मुल्ला उमर, मुल्ला दादुल्लाह और मुल्ला बरदार समेत करीब 20 लोग शामिल थे.

2001 में हुए 9/11 हमले के बाद से ही ओसामा और उसका संगठन अल कायदा अमेरिका के निशाने पर है. लेकिन ओसामा को लेकर उलझन बनी हुई है. पिछले हफ़्ते ही अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार में शामिल कुछ लोगों को ओसामा के ठिकाने की जानकारी है.

Advertisement
Advertisement