शीर्ष सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी अब बांग्लादेश को पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ज्यादा महफूज जगह मान रहे हैं. यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब बांग्लादेश में पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद समेत आतंकवादी संगठनों के नेताओं की गिरफ्तारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
‘बांग्लादेश इंस्टीट्यूट ऑफ पीस एंड सिक्योरिटी स्टडीज’ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त मेजर जनरल एएनएम मुनिरज्जमान का कहना है, ‘कुछ नेताओं की हाल में गिरफ्तारी और ढाका के इर्दगिर्द लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद की गतिविधियां इस बात का संकेत हैं कि आतंकवादी बांग्लादेश को अपने लिए महफूज जगह मान रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकवादियों पर शिकंजा कसता जा रहा है इसलिए वह छुपने के लिए अब बांग्लादेश में नये ठिकाने तलाश रहे हैं.’
राजधानी ढाका में ‘आतंकवाद से निपटने के लिए जबावी क्षमता का निर्माण’ विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में हिस्सा ले रहे सुरक्षा विशेषज्ञों ने देश में आतंकवाद निरोधक तंत्र को मजबूत किए जाने की जरूरत पर बल दिया.