26 -11 आंतकवादी हमले के बाद एक बार फिर आंतकवादियों ने मुंबई को दहलाने की तैयारी शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र एटीएस ने जारी किया सरकुलर
महाराष्ट्र एटीएस ने एक सरकुलर जारी किया है जिसमें ये साफ साफ चेतावनी दी गयी है कि इंडियन मुजाहिद्दीन और लश्कर- ए- तैय्यबा ने अगली साजिश के लिये आतंकियों को ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है.
साजिश में भारतीय नौजवान भी शामिल
सूत्रों का कहना है कि आतंकी संगठन इस मुहिम में भारतीय नौजवानो का इस्तेमाल कर रहे है और इसके लिए बाकायदा उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. कुछ को पाकिस्तान भेजा जा रहा है तो कुछ की ट्रेनिंग भारत मे ही हो रही है. खुफिया एजेंसियों ने कुछ अरसा पहले महाराष्ट्र समेत चार राज्यों में हमले का एलर्ट भेज दिया था.