scorecardresearch
 

उरी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की आतंकवादियों की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. आतंकवादियों के साथ अभी भी मुठभेड़ जारी है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की आतंकवादियों की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. आतंकवादियों के साथ अभी भी मुठभेड़ जारी है.

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस आशय की सूचना मिली थी कि हथियारों और गोलाबारूद से लैस आतंकवादियों का एक ग्रुप भारत में घुसपैठ के लिए तैयार है.

इस सूचना के आधार पर सेना ने कार्रवाई शुरू की. सेना ने जैसे ही चुनौती दी, आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी जवाबी फायरिंग की. अभी भी मुठभेड़ जारी है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आतंकवादियों की संख्या 15 के आसपास थी और इनमें से कम से कम 6 मुठभेड़ में मारे गए हैं. इस साल जून के बाद उत्तर कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की ये पांचवीं बड़ी कोशिश थी.

Advertisement
Advertisement