scorecardresearch
 

पठानकोट हमला: मिग लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टरों के करीब पहुंच गए थे आतंकी

80 घंटे चले ऑपरेशन में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया था. हमले के दौरान आतंकी महत्वपूर्ण हथियारों और सामानों के करीब पहुंच गए थे लेकिन कमांडों उन्हें रोकने में सफल रहे.

Advertisement
X

Advertisement

पठानकोट के एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के दौरान भारी हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी महत्वपूर्ण जगह के बेहद करीब पहुंच गए थे जहां मिग लड़ाकू विमानों समेत हमलावर हेलीकॉप्टर और दूसरी महत्वपूर्ण ऊंचे मूल्य की संपत्तियां थीं. आतंकी इनसे महज 250 से 300 मीटर दूर रह गए थे.

80 घंटे चले ऑपरेशन में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया था. हमले के दौरान आतंकी आर्मी के महत्वपूर्ण हथियारों और सामानों के करीब पहुंच गए थे लेकिन कमांडो उन्हें रोकने में सफल रहे.

एनआईए की जांच में सामने आया कि आतंकियों ने 'सरदार' ब्रांड के जूते पहन रखे थे जो कि पाकिस्तान के सियालकोट में बनते हैं. जांचकर्ताओं ने उन 6 छह जगहों की पहचान की थी, जहां से आतंकी 31 दिसंबर को भारत में दाखिल हुए थे.

Advertisement

आतंकी अपने साथ लाए हथियारों में से सिर्फ 10 फीसदी का ही उपयोग कर पाए. 90 फीसदी हथियारों का इस्तेमाल वो नहीं कर पाए.

हमले को लेकर एनआईए पुलिस अधिकारी सलविंदर सिंह से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement