अमेरिका के काफी प्रभावशाली डाक्टरों के संगठन ‘द अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन ऑफ इंडियन ऑरिजिन (एएपीआई) ने आज कहा है कि पिछले सप्ताह पुणे में बम धमाके जैसे आतंकी हमले भारत को वैश्विक शक्ति बनने से नहीं रोक सकते.
एएपीआई ने एक बयान में कहा है कि आतंकी समूहों द्वारा पुणे में किया गया बम धमाका भारत को उकसाने वाली कार्रवाई है. एएपीआई ने इस संबंध में भारत के धर्य की सराहना की है.
एएपीआई के अध्यक्ष डाक्टर विनोद के शाह ने कहा ‘‘ यह हमला भारत को उकसाने की ताजा कार्रवाई है. विश्व समुदाय में भारत ऐसा एकमात्र देश है जिसने मौजूदा आतंकवाद का सामना करने के बावजूद लगातार उल्लेखनीय संयम दिखाया है.
शाह ने कहा ‘‘हमले में भारत, ईरान, सूडान, नेपाल, ताइवान और जर्मनी के नागरिक घायल हुए हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि इस मूखर्तापूर्ण हिंसा की वैश्विक पहुंच बन चुकी है. शाह ने कहा कि इस हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति हम दिल से संवेदना प्रकट करते हैं.