नए साल पर मुंबई में हो सकता है आतंकी हमला. पुलिस को लश्कर के चार आतंकियों के मुंबई में घुसने की खबर मिली है. इससे पहले बुधवार को आईबी ने ताज होटल पर भी आतंकी खतरे का एलर्ट जारी किया था.
पुलिस ने एक आतंकी वालिद जिन्ना की तस्वीर भी जारी की है. इसके बाकी साथियों के नाम है नूर अबू इलाही,अब्दुल करीम मूसा और महफूज आलम. पुलिस इनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.