श्रीनगर में गुरुवार देर रात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड फेंककर हमले की नाकाम कोशिश की.
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने श्रीनगर के छानपोरा क्षेत्र में लघु उद्योग निगम की इमारत में स्थित सुरक्षा शिविर पर रात 11 बजे ग्रेनेड दागा. बहरहाल, ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगा और सड़क पर ही फट गया. इसके चलते कोई भी नुकसान नहीं हुआ.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.