प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की अमेरिका में मुलाकात से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला हुआ है.
संतनगर के पास श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर आतंकवादियों ने फायरिंग की है. फायरिंग के बाद आतंकी फरार हो गए हैं. हमले में एक जवान घायल हो गया है.
इलाके की घेराबंदी करके पुलिस फरार आतंकियों की तलाश कर रही है. हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक भी रोक दिया गया था, जिसे अब बहाल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आतंकियों की सेना के काफिले पर हमले की योजना थी.
बुधवार को ही आतंकवादियों ने जम्मू में सैन्य ठिकानों पर दोहरा हमला किया था, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. हमले की जिम्मेदारी एक नए आतंकी संगठन 'शोहादा ब्रिगेड' ने ली थी.