scorecardresearch
 

नासिक पर हमला की तैयारी कर रहे थे आतंकवादी: एटीएस

महाराष्ट्र एटीएस ने कहा कि पाकिस्तान में लाहौर पुलिस अकादमी पर जिस तरह का हमला किया गया था उसी तरह के हमले को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तय्यबा के संदिग्ध आतंकवादी शेख लालबाबा मोहम्मद हुसैन ने नासिक स्थित सेना के देवलाली शिविर समेत तीन सुरक्षा प्रतिष्ठानों की टोह ली थी.

Advertisement
X

महाराष्ट्र एटीएस ने कहा कि पाकिस्तान में लाहौर पुलिस अकादमी पर जिस तरह का हमला किया गया था उसी तरह के हमले को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तय्यबा के संदिग्ध आतंकवादी शेख लालबाबा मोहम्मद हुसैन ने नासिक स्थित सेना के देवलाली शिविर समेत तीन सुरक्षा प्रतिष्ठानों की टोह ली थी.

Advertisement

एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान में मौजूद लश्कर के आकाओं के निर्देश पर इन तीन प्रतिष्ठानों पर साल 2009 में लाहौर पुलिस अकादमी पर किए गए हमले की तरह का आतंकवादी हमला करने की योजना बनाई गई थी.

अधिकारी ने कहा, ‘देवलाली शिविर, महाराष्ट्र पुलिस अकादमी और नासिक में पुलिस कमिश्नरेट शेख उर्फ बिलाल की हिट लिस्ट पर थे.’

अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘लाहौर पुलिस अकादमी पर किए गए आतंकवादी हमले की तरह का हमला करने की योजना हो सकती है.’

गत वर्ष 30 मई को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने लाहौर के निकट पुलिस अकादमी पर हमला कर दिया था. सुरक्षाकर्मियों के साथ आठ घंटे तक चली मुठभेड़ में कम से कम 27 पुलिसकर्मी मारे गए थे.

यह मुठभेड़ चार आतंकवादियों के मारे जाने और छह आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद खत्म हुई थी.

Advertisement
Advertisement