जम्मू एवं कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकवादी हमले के दौरान अपने गोवा प्रवास को लेकर तीखी आलोचना झेल रहे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि वह राज्य से पल-पल की स्थिति पर निगाह बनाए हुए थे. बीते तीन दिनों से गोवा प्रवास पर पर्रिकर ने जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर पणजी के निकट कहा, 'मैं पल-पल की घटना पर निगाह बनाए हुआ था.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुर में सुर मिलाते हुए पर्रिकर ने कहा, 'लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पटरी से उतारने का यह हताश प्रयास है.'
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा तथा जैस-ए-मुहम्मद ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादी हमलों में तेजी लाई है. इसी क्रम में शनिवार को बारामूला जिले में एक सैन्य शिविर पर एक फिदायीन हमले में 11 सुरक्षाबलों तथा दो नागरिकों सहित 19 लोगों की मौत हो गई.
भारतीय सेना ने इस हमले में पाकिस्तान का हाथ बताया है. साथ ही उसने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के लिए आतंकवादियों को लगातार भेजने का आरोप लगाया है. गोवा प्रवास को लेकर सोशल मीडिया तथा विपक्ष ने पर्रिकर की तीखी आलोचना की.
इनपुट-IANS