scorecardresearch
 

उद्धव-राज के बीच दूरी पाटने के लिए ‘ठाकरे जोड़ो अभियान’

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मनमुटाव के बाद अलग हुए मनसे प्रमुख राज को करीब लाने के पूर्व के प्रयासों के विफल होने के बाद पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में फिर से मुहिम शुरू कर दी है.

Advertisement
X

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मनमुटाव के बाद अलग हुए मनसे प्रमुख राज को करीब लाने के पूर्व के प्रयासों के विफल होने के बाद पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में फिर से मुहिम शुरू कर दी है.

Advertisement

इस पहल का नाम ‘माझी चलवल मी महाराष्ट्रचा (मेरी गतिविधि मेरा महाराष्ट्र)’ है, जिसका नेतृत्व शिवसेना के वरिष्ठ नेता वर्ली सतीश वालुंज और छह अन्य कर रहे हैं. उन्होंने ‘ठाकरे जोड़ो’ अभियान शुरू किया है.

वालुंज ने कहा, ‘‘मराठी वोट शिवसेना और मनसे के बीच बंटने से बाहरी लोगों को यहां पैर जमाने का मौका मिल रहा है.’’ ये शिवसैनिक 2012 में होने वाले बीएमसी चुनावों में उद्धव और राज को एकमंच पर देखना चाहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement