राहुल गांधी को कोसने से ठाकरे परिवार का मन नहीं भरा तो अब बाल ठाकरे ने एक नया फरमान जारी कर दिया है. बाल ठाकरे ने राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे के दौरान काला झंडा दिखाने के लिए शिवसैनिकों को लिखा है.
इससे पहले बाल ठाकरे का भतीजा और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने कल अपने भाषण में कहा था कि रोमपुत्र राहुल गांधी उस समय कहां थे जब मुंबई में आंदोलन हो रहे थे. अपने भाषण में राज ठाकरे ने मराठी मानुष का हितैषी होने की दावेदारी करते हुए देश की अखंडता और एकता को भी दांव पर लगा दिया. राज की बेलगाम जबान बगावत की धमकी दे रही थी. राज ठाकरे ने महाराष्ट्र को अलग करने तक की बात कह डाली.
इससे पहले शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया था. शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक लेख में उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राहुल गांधी ने मुंबई हमले के दौरान एनएसजी में शामिल बिहार और यूपी के जवानों का जिक्र कर उन वीरों का अपमान किया है जो आतंकी हमले में शहीद हो गए.
उद्धव ठाकरे ने कहना था कि हेमंत करकरे, विजय सालस्कर, अशोक कामटे और तुकाराम ओंबले जैसे मराठी वीर शहीदों का अपमान किया है. गौरतलब है कि सोमवार को राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा में छात्रों को संबोधन के दौरान कहा था कि शिवसेना और एमएनएस को यह नहीं भूलना चाहिए कि आतंकी हमले में एनएसजी के जिन कमांडो ने आतंकियों को पस्त किया था, उनमें से कई यूपी और बिहार के थे.
पार्टी मुखपत्र सामना में बाल ठाकरे ने सम्पादकीय में लिखा था कि लगता है राहुल के सींग निकल आए हैं. बाल ठाकरे ने अपने लेख में कहा था कि शादी न होने के कारण राहुल गांधी रोगी हो गए हैं. राहुल ने महाराष्ट्र और शहीदों का अपमान किया है. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि क्या राहुल हमें कश्मीर में बसाएंगे?
ठाकरे परिवार के बयानों को लेकर राजनीति गलियारों में तीखी प्रतिक्रया हुई. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता संजय निरुपम का कहना था कि राज ठाकरे के खिलाफ भड़काउ बयान देने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए. पूर्व कानून मंत्री रामजेठमलानी का कहना है राज ठाकरे ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक राज ठाकरे पर गंभीर मामला बन सकता है लेकिन ये तब संभव जब महाराष्ट्र सरकार राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मंशा दिखाए.
कभी दक्षिण भारतीयों के खिलाफ नफरत की आग फैलाने वाले बाल ठाकरे मराठी मानुस के नाम पर अब उत्तर भारतीयों के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. अभी तक उत्तर भारतीयों के खिलाफ नफरत फैला कर राजनीति की सीढ़िया चढने वाले उनका भतीजा राज ठाकरे ने जता दिया कि महाराष्ट्र के आगे राष्ट्र कितना मायने रखता है.