‘ट्विटर मिनिस्टर’ के रूप में मशहूर पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर और पद छोड़ने के लिये भारी दबाव का सामना कर रहे उनके धुर विरोधी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर ललित मोदी तमाम विवादों के बावजूद अभी भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के जरिये एक दूसरे से ‘जुड़े’ हुये हैं.
कुछ समय पहले तक थरूर के गहरे ‘दोस्त’ रहे मोदी ने ट्विटर से ही उनके खिलाफ अभियान की शुरूआत की थी. मोदी ने ट्विटर के जरिये कोच्ची फ्रेंचाइजी में थरूर की करीबी ‘मित्र’ सुनंदा पुष्कर रिपीट पुष्कर की हिस्सेदारी का राज खोलकर राजनीति, खेल और अर्थजगत में भूचाल ला दिया.
इस भूचाल की चपेट में आकर ‘माननीय’ मंत्री जी को अपनी कुर्सी छोड़ने के लिये बाध्य होना पड़ा और उनकी प्रिय मित्र को अपनी हिस्सेदारी गंवानी पड़ी. इस पूरी उठा पटक के बीच अभी भी मोदी और थरूर ट्विटर पर एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं.
थरूर इस समय मोदी सहित 32 लोगों को फॉलो कर रहे हैं इसमें ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलीबैंड, रक्षा विश्लेषक ब्रह्मा चेलानी, उद्योग पति आनंद्र महिंद्रा, लेखक चेतन भगत, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रड जैसे नामचीन लोग शामिल हैं जबकि आईपीएल कमिश्नर मोदी, थरूर समेत रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के मालिक विजय माल्या, बॉलीवुड ब्यूटी समीरा रेड्डी और सेलिना जेटली, राजस्थान रॉयल टीम की मालकिन शिल्पा शेट्टी को ‘फालो’ करते हैं.