scorecardresearch
 

आईपीएल विवाद पर थरूर ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी के मामले को लेकर परेशानियों से घिरे विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

Advertisement
X

आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी के मामले को लेकर परेशानियों से घिरे विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

Advertisement

हालांकि इस बैठक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह विवाद पैदा होने के बाद सोनिया से अपनी पहली मुलाकात में उनके सामने इस समूचे प्रकरण पर अपना पक्ष रखा.

थरूर अपनी मित्र सुनंदा पुष्कर को आईपीएल की कोच्चि टीम की फ्रेंचाइजी में 70 करोड़ रुपए के बराबर की हिस्सेदारी ‘मुफ्त’ में दिलाने में मदद के लिये पद का दुरुपयोग करने के आरोपों से घिरे हैं. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के कोच्चि की बोली को अहमदाबाद ले जाने के लिये एकजुट होने के आरोपों के बीच थरूर को इस मामले में फिलवक्त कुछ राहत मिल सकती है.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा ‘हम ऐसे वक्त कोई कदम कैसे उठा सकते हैं जब भाजपा हमें मुश्किल में डालकर मामले का फायदा उठाएगी.’ थरूर को लेकर कांग्रेस की मौजूदा रणनीति से ऐसा लगता है कि थरूर को ‘दोषी साबित नहीं होने तक निर्दोष’ होने के सिद्धांत के आधार पर संदेह का लाभ दिया जा सकता है. पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में सवालों की झड़ी के बीच कहा ‘मामले के सभी तथ्य सामने आने दीजिये, पार्टी उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया देगी.’ {mospagebreak}

Advertisement

अहमद की इस बात में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पिछले दिनों दिये गए बयान का अक्स नजर आता है. इस वक्त विदेश यात्रा पर गए मनमोहन ने भी सभी तथ्यों के सामने आने के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की सम्भावना की बात कही थी.

अहमद ने थरूर के हमेशा गलत कारणों से सुखिर्यों में रहने की बातों से भी इनकार किया. उन्होंने कहा ‘कृपया यह न कहें कि थरूर हमेशा गलत कारणों से ही खबरों में रहते हैं. वह लोकसभा के लिये चुने गए हैं. वह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के चुनाव मैदान में भी उतरे थे. उस वक्त भी वह गलत वजहों से चर्चा में नहीं थे.’ आईपीएल की कोच्चि टीम के फ्रेंचाइजी ने आज आरोप लगाया है कि आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के दबाव में इस नई टीम को निशाना बना रहे हैं.

बहरहाल, कांग्रेस प्रवक्ता ने थरूर की मित्र सुनंदा को कोच्चि की टीम में मुफ्त हिस्सेदारी दिये जाने के आरोपों पर टिप्पणी करने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मामले के सभी तथ्य उजागर नहीं होने तक पार्टी इन मुद्दों पर कुछ नहीं कहेगी. इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी विदेश राज्यमंत्री थरूर को पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि आईपीएल की कोच्चि टीम के विवाद से थरूर बेनकाब हो गए हैं. माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि थरूर को फौरन इस्तीफा दे देना चाहिये और सरकार को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिये. भाजपा और वामदल इस मामले को लेकर थरूर की बर्खास्‍तगी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement