आईपीएल कोच्चि विवाद के चलते शशि थरूर को विदेश मंत्रालय में राज्यमंत्री का पद भले ही गंवाना पड़ा हो लेकिन इस अहम मंत्रालय से उनके संबंध खत्म नहीं किए जाएंगे.
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति में थरूर को बतौर सदस्य नामित किया है.
संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अवर महासचिव थरूर पहली बार केरल की तिरवनंतपुरम लोकसभा सीट से लोकसभा के लिए चुने गए लेकिन अपने 11 महीने के कार्यकाल के दौरान विवादों में लगातार घिरे रहे.