कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा जा रहा है कि वह अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हत्या के मामले में जांच दल का सहयोग नहीं कर रहे. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही थरूर से इस मामले में जांच दल ने दूसरी बार पूछताछ की.
इधर कुछ मीडिया रिपोर्ट में जांच में सहयोग न देने के कारण थरूर की गिरफ्तारी की भी आशंका व्यक्त की गई, जिस पर रविवार को पत्रकारों ने थरूर की प्रतिक्रिया ली. थरूर ने कहा,
'मीडिया में आई खबरों पर मुझे आश्चर्य नहीं हुआ. यहां तक कि मैंने विशेष जांच दल से भी पूछा कि वे इन खबरों का खंडन क्यों नहीं कर रहे.'
आपको याद दिला दें कि पिछले साल 17 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के पॉश होटल लीला के एक कमरे में थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई थीं और पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया था.
- इनपुट IANS