scorecardresearch
 

आज दिल्ली पहुंचेंगे थरूर, पुलिस ने तैयार की सवालों की लंबी लिस्ट

सुनंदा पुष्कर हत्याकांड के सिलसिले में रविवार को दिल्ली पुलिस पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि‍ थरूर से पूछताछ कर सकती है. पुलिस ने इस बाबत सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है. केरल के एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय में इलाज कराने के बाद थरूर रविवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बीच सुंनदा पुष्कर के विसरा सैंपल को जांच के लिए लंदन भेजा गया है.

Advertisement
X

सुनंदा पुष्कर हत्याकांड के सिलसिले में रविवार को दिल्ली पुलिस पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि‍ थरूर से पूछताछ कर सकती है. पुलिस ने इस बाबत सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है. केरल के एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय में इलाज कराने के बाद थरूर रविवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बीच सुंनदा पुष्कर के विसरा सैंपल को जांच के लिए लंदन भेजा गया है.

Advertisement

एम्स के पैनल ने 29 दिसंबर 2014 को दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट सौंपी थी कि सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया. हालांकि पिछले एक साल से माना जा रहा था कि सुनंदा पुष्कर ने आत्महत्या की होगी.

रविवार को दिल्ली पहुंच रहे थरूर से दिल्ली पुलिस सीआरपीसी की धारा 160 के तहत पूछताछ के लिए नोटिस देगी. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने थरूर के लिए मुश्किल सवालों की एक लंबी-चौड़ी फेहरिश्त तैयार की है. इस बीच थरूर ने सुनंदा की मौत से पहले उनसे कुछ मसलों को लेकर मतभेद की बात स्वीकार की है. थरूर के मुताबिक दोनों के बीच किसी मसले को लेकर झगड़ा हुआ था, लेकिन मौत से पहले विवाद सुलझ गया था. उन्होंने कहा, 'सुनंदा की मौत से पहले दोनों बीच सब कुछ सामान्य हो चुका था.'

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली पुलिस को यह सब बताया है. जांचकर्ताओं ने कहा कि उनके सामने अभी तक इस मामले में आईपीएल क्रिकेट लीग का एंगल नहीं आया है जबकि मीडिया में आई कुछ रिपोर्टों में ऐसे संबंध की बात कही गई थी. जांचकर्ताओं ने बताया, हम इस मामले में अन्य सभी लोगों से पूछताछ कर लेना चाहते हैं, थरूर के सहयोगी और होटलकर्मी शामिल हैं.

सुनंदा बीते साल 17 जनवरी को रात में साउथ दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में मृत मिली थीं. उससे एक दिन पहले उनकी पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से थरूर के कथित संबंध को लेकर ट्विटर पर तकरार हुई थी. इस मामले में गठित विशेष जांच दल शुरू में थरूर से सीधे सीधे पूछताछ करना चाहता था तथा उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहने को एक नोटिस तैयार किया गया था लेकिन उसे आखिरी मौके पर भेजा नहीं गया. ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने उनसे पूछताछ करने से पहले इस मामले में अन्य सभी लोगों से पूछताछ कर लेने का फैसला किया.

अधिकारी ने कहा, इस रुख से हमें उनसे (थरूर) वह सवाल करने में मदद मिलेगी जो इस मामले से संबंधित इन लोगों से पूछताछ के दौरान उभरेंगे. अधिकारी ने कहा कि इस मामले मैं अभी तक आईपीएल का कोई 'एंगल' सामने नहीं आया है जैसी कि मीडिया में अटकलें लगाई गई थीं.

Advertisement
Advertisement