scorecardresearch
 

चीन की जीडीपी के गलत आंकड़े देकर झूठ बोल रहे हैं नरेंद्र मोदी, थरूर का आरोप

बीजेपी की कैंपेन कमेटी के मुखिया और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले को जारी रखते हुए कांग्रेस ने अब उनकी पुणे स्पीच में बताए आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. केरल के कांग्रेसी नेता और हाल में ट्विटर फॉलोअर्स की रेस में मोदी से पिछड़े मंत्री शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि मोदी के बताए चीनी जीडीपी आंकड़े पर सवाल उठाए हैं. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने तो मोदी के गुजरात में खेलों और शिक्षा की बुरी हालत पर आंकड़ों की झड़ी लगा दी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी की कैंपेन कमेटी के मुखिया और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले को जारी रखते हुए कांग्रेस ने अब उनकी पुणे स्पीच में बताए आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. केरल के कांग्रेसी नेता और हाल में ट्विटर फॉलोअर्स की रेस में मोदी से पिछड़े मंत्री शशि थरूर ने ट्वीट कर मोदी के बताए चीनी जीडीपी आंकड़े पर सवाल उठाए हैं. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने तो मोदी के गुजरात में खेलों और शिक्षा की बुरी हालत पर आंकड़ों की झड़ी लगा दी.

Advertisement

शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी दावा करते हैं कि चीन अपनी जीडीपी का 20 फीसदी शिक्षा पर खर्च करता है. जबकि चीन की आधिकारिक न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की मानें तो यह आंकड़ा सिर्फ 3.93 फीसदी पर ठहरता है.इसके साथ ही थरूर ने एजेंसी की खबर का लिंक भी पोस्ट किया.

इससे पहले थरूर ने मोदी के बयान कि कांग्रेस सेकुलरिज्म का बुर्का ओढ़कर बैठ जाती है, पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि नफरत का खाकी नेकर पहनने से अच्छा है सेकुलरिज्म का बुर्का.

उधर कांग्रेस प्रवक्ता भी तेल पानी लेकर मोदी के आंकड़ों पर चढ़ गए हैं. कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी अजय माकन पोथा लेकर सोमवार को पत्रकारों के सामने हाजिर हुए और शिक्षा समेत तमाम मसलों पर यूपीए और एनडीए के तुलनात्मक आंकड़े पेश किए. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में गुजरात के बदतर प्रदर्शन की दुहाई देते हुए कहा कि मोदी साहब आइंदा कोई बात करें तो इन चीजों का ध्यान रखें. वह जो भी बोलेंगे यूपीए के बारे में, उसकी तुलना एनडीए राज और गुजरात में उनकी सरकार के प्रदर्शन से होगी.

Advertisement
Advertisement