विदेश राज्यमंत्री शशी थरूर को मिली है जान से मारने की धमकी. थरूर के पर्सनल सेक्रेटरी को मिले एक एसएमएस में कहा गया है कि थरूर आईपीएल से दूर रहें. एसएमएस करने वाले ने खुद को डी कंपनी का आदमी बताया है, हालांकि खुफिया एजेंसियों ने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला है कि पश्चिमी दिल्ली से ये एसएमएस भेजा गया था.
पुलिस अब उस शख्स का पता लगाने में जुट गई है जिसने वो एसएमएस भेजा है. शशी थरूर के पर्सनल सेक्रेटरी को मिले एसएमएस में कहा गया है कि थरूर ललित मोदी से मांफी मांगें नहीं तो कोच्चि टीम को आईपीएल से बाहर कर दिया जाएगा. एसएमएस में थरूर को आईपीएल से दूर रहने को कहा गया है, नहीं तो जान से मारने की धमकी दी गई है.
एसएमएस करने वाले खुद को डी कंपनी का आदमी बताया है. शशि थरूर को मिली इस धमकी आईपीएल की कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर चल रहे विवाद को और सनसनीखेज बना दिया. सवाल उठता है कि क्या ये धमकी वाकई डी कंपनी की तरफ से मिली है या फिर किसी ने मजाक करने की कोशिश की है. फिर महज थरूर को परेशान करने की मंशा से ये एसएमएस किया गया है. {mospagebreak}
चूंकि मामला केंद्र सरकार के एक मंत्री से जुड़ा हुआ है लिहाजा खुफिया विभाग इन सारे सवालों का जवाब ढूंढ़ने में लग गया है. हालांकि गृह मंत्रालय का कहना है कि अब तक उन्हें आधिकारिक रूप से कोई शिकायत नहीं मिली है. उधर, थरूर को धमकी मिलने का खुलासा होते ही उनके सरकारी निवास दिल्ली के 97 लोधी स्टेट पर हलचल तेज हो गई. तुगलक रोड थाने की पुलिस थरूर के घर सुरक्षा हालात का जायजा लेने पहुंची.
हालांकि किसी ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. बहरहाल थरूर के घर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जाहिर है, आईपीएल जैसे-जैसे लोकप्रिय होता जा रहा है, उससे जुड़ा विवाद उतना है गंभीर रूप लेता जा रहा है. अगर थरूर को वाकई डी कंपनी से धमकी मिली है, तो यकीनन ये गंभीर मसला है.