scorecardresearch
 

थरूर का नया ट्वीट: सामाजिक बुराई है हड़ताल, इसे ना कहिए

‘ट्वीटर मंत्री’ के तौर पर नाम कमा चुके शशि थरूर ने आज जब ट्वीट किया तो उनके दिमाग में शायद केरल का वाम मोर्चा था और उन्होंने कहा कि बंद एक सामाजिक बुराई है जिसका विरोध किया जाना चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

‘ट्वीटर मंत्री’ के तौर पर नाम कमा चुके शशि थरूर ने आज जब ट्वीट किया तो उनके दिमाग में शायद केरल का वाम मोर्चा था और उन्होंने कहा कि बंद एक सामाजिक बुराई है जिसका विरोध किया जाना चाहिए.

थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘हड़ताल और बंद से भारत को बेहद आर्थिक नुकसान होता है. उनकी बातों में नही आना चाहिए. धमकी में मत आइए. हड़ताल को ‘न’ कहिए और काम पर जाइए.’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘आज वाम मोर्च ने बंद बुलाया है. केरल का ट्रेवल ऑपरेर्ट्स संगठन इस सामाजिक बुराई का विरोध करेगा और अपनी टैक्सियों को चलाएगा. सभी बंद का विरोध करो.’’ महंगाई के खिलाफ वाम दलों ने आज राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है.

Advertisement
Advertisement