scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने कहा, 'राम जी की कृपा से बनेगा राम मंदिर'

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने शनिवार को कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को छोड़ा नहीं है और यह अब भी बीजेपी के एजेंडा में शामिल है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत (फाइल)
केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत (फाइल)

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने शनिवार को कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को छोड़ा नहीं है और यह अब भी बीजेपी के एजेंडा में शामिल है.

Advertisement

गहलोत ने राममंदिर के मुद्दे पर बीजेपी के यू-टर्न संबंधी सवाल पर कहा राम मंदिर अब भी बीजेपी का मुद्दा है. पार्टी ने इस मुद्दे को छोड़ा नहीं है. जब राम जी की कृपा होगी तो उनके मंदिर का निर्माण भी हो जाएगा.

उन्होंने कहा, 'वैसे, राम मंदिर मुद्दे को लेकर हमारी नजर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर है.' गहलोत ने कांग्रेस का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लोकसभा जाने से महरूम करने वाली यह पार्टी अब उन पर हक जता रही है. उन्होंने कहा, 'अंबेडकर सभी लोगों के हैं. राहुल और सोनिया उन पर हक जता रहे हैं, यह सही नहीं हैं. कांग्रेस ने अंबेडकर का हमेशा अपमान किया है. कांग्रेस ने ही अंबेडकर को लोकसभा में नहीं जाने दिया और हमेशा उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारा.'

Advertisement

100 करोड़ की लागत से बनेगा राष्ट्रीय संस्थान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अंबेडकर वर्ष 1951 से 1956 तक दिल्ली में 26, अली रोड में रहे थे. वहां पर 100 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय संस्थान बनेगा. केन्द्र सरकार जल्द ही उन पर सिक्का भी जारी करेगी.

उन्होंने कहा कि अम्बेडकर ने वर्ष 1921-22 में लन्दन में शिक्षा प्राप्त की थी. उन्होंने जिस स्थान पर रहकर अध्ययन किया था, उस स्थान को महाराष्ट्र और केन्द्र की सरकार खरीदेगी. उस स्थान पर प्रतिवर्ष 100 छात्र-छात्राओं को उस जगह का मुआयना कराने के लिए ले जाया जाएगा. अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में अम्बेडकर की झांकी भी निकाली जाएगी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement