हैदराबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में घायल हुई आठ साल की बच्ची रम्या ने आखिरकार एक प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया. कार एस्सीडेंट के बाद बच्ची कोमा में चली गई थी.
तेज रफ्तार और शराब के नशे ने हैदराबाद के एक परिवार की सारी खुशियां छीन लीं. यह घटना 4 जुलाई की है, जब एक हुंडई कार सेंट्रो कार पर आ गिरी और इस हादसे में आठ साल की बच्ची रम्या समेत दो लोगों की मौत हो गई.
स्कूल से वापसी पर हुई दुर्घटना
4 जुलाई की शाम रम्या को स्कूल से लेकर उसका परिवार घर वापस जा रहा था. माधापुर निवासी पम्मी राजेश हैदरगुड़ा से अपने भाई की बेटी आठ वर्षीय रम्या को स्कूल से वापस लेकर लौट रहे थे. राजेश व रामया के साथ उसके पिता और परिवार दो अन्य लोग भी सेंट्रो कार में सवार थे.
राजेश की कार पर जा गिरी छात्रों की कार
सभी बेहद खुश थे क्योंकि रम्या का स्कूल में पहला दिन था. वे बंजारा हिल्स के तरफ पंजागुट्टा की ओर जा रहे थें. उसी दौरान हुंडई कार में सवार छह छात्र शराब के नशे में दूसरी तरफ से आ रहे थें. कार चला रहे छात्र शावेल का गाड़ी पर से नियंत्रण हटने और रोड डिवाइडर से टकराने पर कार सड़क के दूसरी ओर पलट गई और राजेश की सेंट्रो कार पर जा गिरी.
मौके पर ही हो गई थी राजेश की मौत
राजेश की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल रम्या को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो कोमा में चली गई थी. नशे में गाड़ी पर सवार एस सूर्या, शावेल, अश्विन, साई रमेश और एलेन जोसेफ नारायणगुड़ा हैदराबाद के केशव मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं और इस दुर्घटना में वे भी घायल हुए हैं.
तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे छात्र
पुलिस के मुताबिक घायल इंजीनियरिंग स्टूडेंट हिमायतनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. वे सब बंजारा हिल्स मॉल में पार्टी मना कर लौट रहे थें. जानकारी के मुताबिक कार चला रहे शावेल के तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से यह भयानक दुर्घटना घटी. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.