भारतीय महिला मुक्केबाजी कविता गोयत (75 किग्रा) बुधवार को एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में चीन की जिंजी लि से हार गयी जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
कविता को फोशान जिमनैजियम में में लि से 1-5 से हार मिली. इस भारतीय ने शुरूआती राउंड में सिर्फ एक स्कोरिंग पंच लगाया जबकि स्थानीय प्रबल दावेदार मुक्केबाज ने तीन अंक बना लिये.
अंतिम दो मिनट में लि ने दो अंक हासिल किये और जीत दर्ज की. पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकाम (51 किग्रा) सेमीफाइनल बाउट में चीन की कैनकन रेन के सामने होगी.