भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक वर्ष के अंदर पेट्रोल के दामों में छठी बार की गयी बढ़ोत्तरी के लिए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महंगाई रोकने में बार-बार विफल हो रही संप्रग सरकार जनता को गुमराह कर रही है.
राजनाथ ने कहा, 'एक साल में पेट्रोल के दाम में छह बार बढ़ोत्तरी की गयी है. केंद्र सरकार इसके पीछे जो तर्क देती है, वह गले के नीचे नहीं उतरती. पेट्रोल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी से पहले ही आसमान छू रही महंगाई और भी बढेगी.' उन्होंने कांग्रेस पर महंगाई के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई केंद्र सरकार के नियंत्रण से बाहर जा चुकी है, लेकिन वह इस पर अपनी नाकामयाबी मानने के बजाय जनता को भ्रम में रखना चाहती है.
सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की संस्तुतियों के अनुसार कांग्रेस एवं अन्य दलों द्वारा मुसलमानों को अलग से आरक्षण दिये जाने की मांग एवं तैयारी का विरोध करते हुए राजनाथ ने कहा कि मजहब के आधार पर आरक्षण गैर संवैधानिक होगा और रही पिछड़े वर्ग के मुसलमानों की बात तो उन्हें अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए निर्धारित कोटे में आरक्षण की सुविधा प्राप्त है.
उन्होंने कांग्रेस सहित सपा, बसपा पर जाति और मजहब के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों का उद्देश्य सरकार बनाना है, समाज बनाना नहीं.