scorecardresearch
 

फ्रांस के निचले सदन में बुर्का पर प्रतिबंध को मंजूरी

फ्रांस के निचले सदन ने चेहरे को ढंकने वाले बुर्कों पर प्रतिबंध को अपनी मंजूरी दे दी है. फ्रांसीसी मतदाताओं में बेहद लोकप्रिय इस मुद्दे को मुस्लिम संगठनों ओर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद पारित किया गया है.

Advertisement
X

फ्रांस के निचले सदन ने चेहरे को ढंकने वाले बुर्कों पर प्रतिबंध को अपनी मंजूरी दे दी है. फ्रांसीसी मतदाताओं में बेहद लोकप्रिय इस मुद्दे को मुस्लिम संगठनों ओर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के विरोध के बावजूद पारित किया गया है.

Advertisement

राष्ट्रीय असेंबली में इस विधेयक के पक्ष में 336 मत प्राप्त हुए जबकि विरोध में एक मत मिला. मुख्य विपक्षी दल सोशलिस्ट पार्टी के अधिकतर सदस्यों ने इसमें हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. मंगलवार के वोट के बाद यह विधेयक सितंबर में सीनेट में जाएगा. वहां भी इसके पारित हो जाने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement