अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद आखिरकार पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी मान लिया है कि तालिबान, पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा है. जरदारी ने एक अमेरिकी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
जरदारी का ये इंटरव्यू रविवार को प्रसारित होगा. जरदारी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि तालिबान ने पाकिस्तान के एक बहुत बड़े हिस्से में अपना कब्जा जमा लिया है और इस वक्त पाकिस्तान, तालिबान से अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है.
जरदारी ने बताया कि तालिबान, पाकिस्तान की कुछ कमजोरियों का फायदा उठाकर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहा है. जरदारी ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि तालिबान का मकसद पूरे पाकिस्तान में अपने साम्राज्य को स्थापित करना है.
जरदारी ने कहा कि आतंक के खिलाफ पाकिस्तानी सेना सरकार के साथ है औऱ अगर पाकिस्तानी सेना ने सरकार का साथ न दिया होता तो अब तक तालिबान, पाकिस्तान पर कब्जा कर चुका होता.