नकली नोट का काला धंधा अब छोटे शहरों में भी फैलने लगा है. सोमवार को यूपी के सीतापुर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1 लाख 80 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए. हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी फरार हो गया.
नकली नोट को बदलने के लिए जा रहे थे
घटना भानपुर गांव की है, जहां पुलिस ने चार लोगों की घेरेबंदी की, लेकिन दो लोग बच निकले. भागते वक्त वे नकली नोट का थैला वहीं फेंक गए. पकड़े गए लोगों के नाम प्रमोद सिंह और बाबादीन हैं. इन दोनों ने बताया कि वे नकली नोट को बदलने के लिए ले जा रहे थे.