छत्तीसगढ़ में रायगढ़ पुलिस की स्थिति उस समय हास्यास्पद हो गयी जब अज्ञात बच्चे की हत्या कर दफ्नाये जाने की सूचना पर कब्र खोदने पर एक कुत्ते के पिल्ले का शव मिला.
रायगढ़ के जूट मिल चौकी में पदस्थ एएसआई पी एस जायसवाल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि सराईभद्र गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने एक बच्चे को मारकर उसे दफना रहे हैं.
बलि की आशंका से मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र खुदवाई तो स्थिति कुछ और ही थी क्योंकि कब्र में पिल्ले का शव मिला. चहेते पिल्ले के मालिक ने कब्र पर नीबू और अगरबत्ती भी लगा रखी थी.