scorecardresearch
 

कब्र खोदने पर कुत्ते का शव मिला

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ पुलिस की स्थिति उस समय हास्यास्पद हो गयी जब अज्ञात बच्चे की हत्या कर दफ्नाये जाने की सूचना पर कब्र खोदने पर एक कुत्ते के पिल्ले का शव मिला.

Advertisement
X

Advertisement

छत्तीसगढ़ में रायगढ़ पुलिस की स्थिति उस समय हास्यास्पद हो गयी जब अज्ञात बच्चे की हत्या कर दफ्नाये जाने की सूचना पर कब्र खोदने पर एक कुत्ते के पिल्ले का शव मिला.

रायगढ़ के जूट मिल चौकी में पदस्थ एएसआई पी एस जायसवाल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि सराईभद्र गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने एक बच्चे को मारकर उसे दफना रहे हैं.

बलि की आशंका से मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र खुदवाई तो स्थिति कुछ और ही थी क्योंकि कब्र में पिल्ले का शव मिला. चहेते पिल्ले के मालिक ने कब्र पर नीबू और अगरबत्ती भी लगा रखी थी.

Advertisement
Advertisement