प्रकाश झा की फिल्म ‘‘राजनीति’’ के इस शुक्रवार को रिलीज होने पर अनिश्चितता मंडरा रहा है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बारे में हैं.
फिल्म में कैटरीना कैफ का किरदार सोनिया गांधी की जिंदगी से मिलता..जुलता होने की खबर होने के कारण यह विवादों में है.
बहरहाल फिल्म के निर्मामा प्रकाश झा लगातार कहते रहे हैं कि फिल्म का वास्तविक राजनीति या राजनीतिज्ञों से कोई लेना-देना नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चुनाव को लेकर एक फिल्म बनाई है. यह बिहार या सोनिया गांधी या कांग्रेस के बारे में नहीं है, इसलिए मुझे यह विवाद समझ में नहीं आ रहा है.’’