दिल्लीवासियों को शनिवार तड़के कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा. शहर में यह मौसम की सर्वाधिक ठंडी सुबह थी जिसमें पारा गिरकर 6.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. उपर से ठंडी हवाओं ने और रही सही कसर पूरी कर दी.
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ एक दिन में इस ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि कल रविवार तथा सोमवार को पारा क्रमश: छह और पांच डिग्री से. तक जा सकता है. इससे सुबह अधिक ठंडी होगी.
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘आज का न्यूनतम तापमान अभी तक का मौसम का सर्वाधिक कम तापमान है तो इस वर्ष पहली बार सामान्य से तीन डिग्री नीचे है. शुक्रवार का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री से था. इन दिनों में अधिकतम तापमान भी सामान्य से कम रहेगा.
शुक्रवार का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 21.3 डिग्री से रिकार्ड किया गया और अगले दो दिनों में इसके 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.