scorecardresearch
 

ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी बनी हुई है सबसे पसंदीदा दल

ब्रिटेन में विभिन्न जनमत सर्वेक्षणों में अब भी कंजरवेटिव पार्टी को प्रतिद्वंद्वियों से आगे बताए जाने के बीच आगामी छह मई को होने वाले चुनाव के लिये प्रचार का अभियान शबाब पर पहुंच गया है.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रिटेन में विभिन्न जनमत सर्वेक्षणों में अब भी कंजरवेटिव पार्टी को प्रतिद्वंद्वियों से आगे बताए जाने के बीच आगामी छह मई को होने वाले चुनाव के लिये प्रचार का अभियान शबाब पर पहुंच गया है.

चुनाव होने में महज तीन दिन का वक्त रह गया है और टोरी नेता तथा प्रधानमंत्री पद के दावेदार डेविड कैमरून का कहना है कि वह कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते और अभी सघन चुनाव प्रचार के लिये वक्त बाकी है.

कुछ सर्वेक्षण देश में खंडित जनादेश मिलने का दावा कर रहे हैं, वहीं राजनेताओं को प्रचार के दौरान मतदाताओं के मुश्किल सवालों से दो-चार होना पड़ रहा है.

लेबर नेता और मौजूदा प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन को काफी कठिन हालात से जूझना पड़ रहा है. चुनाव में लेबर पार्टी की पराजय के बाद ब्राउन के उत्तराधिकारी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. उनके वारिस के तौर पर देश के मौजूदा विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड, शिक्षा मंत्री एड बाल्स और व्यापार मंत्री पीटर मेंडलसन को देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement