26 नवंबर के मुंबई हमलों के बाद देश पर कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है. ये इस बात का सबूत है कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार की मुहिम रंग लाई है. ये कहना है प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह का.
देश को नक्सली ताकतों से है खतरा
प्रधानमंत्री ने माना कि देश में सबसे बड़ा खतरा नक्सली ताकतों का है और उनके खिलाफ जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो नहीं मिल पाई है. पीएम ने देश के आला पुलिस अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि खतरा अभी टला नहीं है. हर वक्त सावधान और चुस्त दुरुस्त रहने की जरुरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू और कश्मीर की स्थिति में सुधार हुआ है.