वर्ष 2008 में शहर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के आरोपी और पीडीपी के नेता अब्दुल नासीर मदनी के खिलाफ यहां एक अदालत ने आज एक नया गैर जमानती वारंट जारी किया. इससे पहले पुलिस उसे पेश नहीं कर सकी.
प्रथम अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी करते हुए कहा कि मदनी को छह जुलाई को या इससे पहले अदालत के सामने पेश किया जाए.
अदालत ने इससे पहले मदनी को आज पेश करने के लिए वांरट जारी किया था लेकिन वह पेश नहीं हुआ.