scorecardresearch
 

अदालत ने पचेको की अग्रिम जमानत याचिका रद्द की

गोवा की एक अदालत ने निकट मित्र नाडिया टोरैडो की मृत्यु में अपनी कथित संलिप्तता के लिए सांसत में पड़े पूर्व पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी. इस बीच पुलिस ने पचेको के खिलाफ एक मामला दर्ज किया.

Advertisement
X

गोवा की एक अदालत ने निकट मित्र नाडिया टोरैडो की मृत्यु में अपनी कथित संलिप्तता के लिए सांसत में पड़े पूर्व पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी. इस बीच पुलिस ने पचेको के खिलाफ एक मामला दर्ज किया.

Advertisement

बुधवार को पचेको की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर चुकी मारगाव की सत्र अदालत ने गुरुवार को उनकी याचिका खारिज कर दी. पूर्व मंत्री अग्रिम जमानत के लिए अब संभवत: उच्च न्यायालय का दरवाजा खटाखटाएंगे. उल्लेखनीय है कि नाडिया ने 15 मई को कथित तौर पर जहर का सेवन कर लिया था. उसका इलाज 15 दिन तक मुंबई और चेन्नई के विभिन्न अस्पतालों में हुआ. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

पचेको अभी लापता हैं. अपराध शाखा ने पांच जून को 46 वर्षीय पचेको से पूछताछ की थी. उन्हें अगले दिन फिर से पेश होने के लिए कहा गया था. इसके बाद वह पेश नहीं हुए. पुलिस ने पचेको को मामले का मुख्य संदिग्ध करार देते हुए आगे की जांच पड़ताल के लिए उनकी हिरासती पूछताछ का आग्रह किया है. पुलिस ने अदालत में कहा था कि वह समूचे मामले में पूर्व मंत्री की भूमिका की जांच करना चाहती है.

Advertisement

अपराध शाखा की ओर से पेश हो रहे लोक अभियोजक ने कहा कि नाडिया की मां ने मामले से संबंधित तमाम साक्ष्य जला दिए हैं. पुलिस का कहना है कि नाडिया के साथ पचेको को जोड़ने के लिए उसे साक्ष्य की जरूरत है. अपराध शाखा के अनुसार नाडिया ने भाई ने अपने बयान में स्वीकार किया था कि नाडिया के इलाज में पचेको और एक अन्य व्यक्ति ने बेशुमार धन खर्च किया.

नाडिया का विवाह 2007 में विल्सन बरेट्टो से हुआ था. लेकिन शादी के बाद उनके रिश्तों में तल्खी आ गई. पुलिस का कहना है कि पूर्व पर्यटन मंत्री शादी से पहले से ही नाडिया को जानते थे. लोक अभियोजक ने कहा है कि इस मामले में नाडिया के परिवार के सदस्यों की संलिप्तता की पुष्टि पचेको से पूछताछ से ही हो सकती है.

Advertisement
Advertisement