जम्मू-कश्मीर में फिदायीन आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों के शहीद होने के बाद रविवार को सरकार ने कहा कि एक केंद्रीय दल राज्य का दौरा करेगा.
घुसपैठ रोकने के लिए तलाशने होंगे रास्ते
इस दल का मकसद सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ रोकने की संभावना तलाशना है. गृह मंत्रालय के एक बयान में कहा गया कि इस दल में सचिव (सीमा प्रबंधन) सुशील कुमार, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) महेश कुमार सिंगला और संयुक्त सचिव (कश्मीर) ज्ञानेश कुमार होंगे. यह दल मंगलवार को राज्य का दौरा करेगा.
जल्द पुलवामा हमले की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस टीम को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने शनिवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के जवानों की बस पर गोलीबारी की, जिसमें आठ जवान शहीद हो गए और 22 अन्य घायल हैं. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए .
पंपोर हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा
आगामी अमरनाथ यात्रा और पंपोर में हुए घातक हमले के मद्देनजर शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को कश्मीर घाटी में सुरक्षा की समीक्षा की. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के राजेंद्र कुमार ने दोपहर बाद अधिकारियों के बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य में शांति और सुरक्षा कायम रखने के लिए सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के बीच प्रभावी और उत्तरदायी तंत्र की आवश्यकता पर बल दिया.
पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक
कुमार ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विकास और प्रगति के लिए शांति अनिवार्य है और इसे हर कीमत पर कायम रखा जाना चाहिए. पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में पुलिस , सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना, आईटीबीपी, खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. जम्मू के आईजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया.
आंतरिक सुरक्षा पर की गई चर्चा
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में राज्य में आंतरिक सुरक्षा स्थिति से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों ने राज्य के हितों की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बैठक में जानकारी दी.
'आतंकवादियों को दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब'
कुमार ने कहा कि हर कीमत पर कानून का राज सुनिश्चित किया जाना चाहिए और राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने की किसी को इजाजत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आतंकवादियों के सभी विध्वंसक कृत्यों का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा.