scorecardresearch
 

दिल्ली में दिन की शुरूआत हुई बारिश के साथ

राजधानी दिल्ली ने मंगलवार को एक बार फिर बारिश की फुहारों के बीच आंखे खोली. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और जाम लग गया.

Advertisement
X

Advertisement

राजधानी दिल्ली ने मंगलवार को एक बार फिर बारिश की फुहारों के बीच आंखे खोली. बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और जाम लग गया.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 20.8 मिलीमीटर बरसात हुयी. शहर में सोमवार शाम पांच बजकर 30 मिनट तक 4.8 मिलीमीटर बारिश हुई.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में पांच जुलाई को मानसून के पहुंचने के बाद से अब तक 670.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है. बरसात की वजह से यातायात जाम होने, पानी भरने और वाहन खराब होने की घटनायें हुई है.

रिंग रोड, मुनिरका, लक्ष्मी नगर, आश्रम, मेहरौली और मथुरा रोड पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. दिल्ली-गुडगांव को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग आठ और नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाई ओवर पर भी वाहन धीमी गति से चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement