scorecardresearch
 

पायलटों की मांगें पूरी तरह गलत है: नरेश गोयल

नरेश गोयल ने पायलटों के सामूहिक अवकाश को गैर कानूनी बताया है और उनसे काम पर लौटने की अपील की है.

Advertisement
X
नरेश गोयल
नरेश गोयल

जेट एयरवेज के प्रमुख नरेश गोयल ने पायलटों के सामूहिक अवकाश को गैर कानूनी बताया है और उनसे काम पर वापस लौटने की अपील की है. नरेश गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि पायलटों का इस तरह से सामूहिक अवकाश पर चले जाना कंपनी के नियमों के विरुद्ध है और कानून के खिलाफ भी. गोयल ने पायलटों से कहा है कि वह अपने काम पर वापस आ जाएं.

174 उड़ानें रद्द
पायलटों के हड़ताल पर चले जाने के कारण जेट एयरवेज ने दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्‍नई, बंगलोर समेत कई अन्‍य जगहों से 174 उड़ानें रद्द कर दी है. आज कंपनी प्रशासन ने 8 पायलटों को बर्खास्‍त भी कर दिया है. हालांकि कंपनी ने मात्र दो पायलटों को बर्खास्‍त किए जाने की पुष्टि की है.

Advertisement
Advertisement